नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 500सीसी की एडवेंचर मोटरसाइकिल होंडा सीबी500 एक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और गुड़गांव में बाइक की एक्स शोरूम कीमत 627,386 रुपए रखी गई है।
होंडा ने यहां बताया है कि इस बाइक को जल्द ही बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध किया जाएगा। बाइक को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। हौंडा न इससे पहले पिछले महीने ही ऑफरोड बाइक रेंज में 2021 अफ्रीका ट्विन को भारत में लॉन्च किया था और अब जल्दी ही इस बाइक को भी लॉन्च किया जाएगा।
होंडा ने बताया कि सीबी500 एक्स बाइक का डिजाइन अफ्रीका ट्विन के जैसा ही एग्रेसिव किया गया है और इसमें फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल लाइट, डुअल-चैनल एबीएस और फुल डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में डुअल ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल, कन्ज़प्शन गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
इसके अलावा बाइक में डायमंड कट स्टील ट्यूबफ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो बाइक को बेहतर हैंडलिंग और मजबूती प्रदान करता है। बाइक में 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है साथ ही आगे 41 मिमी फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। पीछे प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन दिया गया है जिसे 9-स्टेज में एडजस्ट किया जा सकता है।