पेरिस। हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रों के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेता जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसकी दुनिया भर में आलोचना हो रही है। दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रों के सामने टेबल पर पैर रख दिया। यह सब दोनों की मुलाकात के दौरान होता है।
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस को रूम में लेकर गए। वहां दोनों कॉफी टेबल पर बैठे थे। बातचीत के दौरान ही ब्रिटिश PM राष्ट्रपति मैक्रों के सामने अपना पैर अचानक टेबल पर रख देते है।इसे देख फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों भी चौंक जाते है।
Today's debunked internet rager: The photo of Boris Johnson with his foot on the table.
In the Reuters clip, Macron jokes that the tiny table could be used with his chair as a recliner.
Johnson plays along.pic.twitter.com/3ssgTs3M39
— Richard Chambers (@newschambers) August 22, 2019
इस वजह से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चर्चा में बने हुए है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी कर रहे है।