दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट शुरु होने पर गेंदबाजों को चोटिल होने से बचने के लिए दो महीने तैयारी करने की जरुरत पड़ेगी।
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं। लेकिन कुछ देशों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरु कर दी है जिसके बाद खेल दोबारा शुरु करने पर विचार चल रहा है।
आईसीसी ने कोरोना के कारण स्थगित पड़े क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं और अपने सदस्य देशों को इनका पालन करने के लिए कहा है। आईसीसी के दिशा-निर्देशों का उद्देश्य क्रिकेट को सभी स्तरों सामुदायिक, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करना है।
विश्व संस्था ने कहा कि लंबे समय तक खेल ठप्प होने के बाद क्रिकेट दोबारा शुरु होने पर गेंदबाजों के चोटिल होने का ज्यादा खतरा है। आईसीसी ने टीमों से दौरे पर बड़ा दल भेजने और गेंदबाजों पर सावधानी बरतने के लिए कहा है।
आईसीसी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए गेंदबाजों को कम से कम आठ से 12 सप्ताह तैयारी करने की जरुरत है। विश्व संस्था के मुताबिक वनडे औऱ टी-20 के लिए गेंदबाजों को छह सप्ताह तैयारी करनी होगी।