नयी दिल्ली | राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी ने अपने 56 किग्रा तथा 2019 इंडिया ओपन के रजत विजेता गोविंद साहनी ने अपने 49 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले जीतकर रूस के कासपिएस्क में चल रहे मग्मोमेद सलाम उमाखानोव मेमोरियल इंटरनेशनल बाक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इंडिया ओपन-2019 के कांस्य विजेता गौरव ने घरेलू खिलाड़ी रूस के माक्सिम चेरनिशेव को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। गौरव ने संयम दिखाते हुये बढ़िया पंचों की मदद से अपनी जीत सुनिश्चित की और उन्हें जजों के बंटे हुये फैसले के आधार पर क्वार्टरफाइनल बाउट का विजेता घोषित कर दिया गया।
गीबी बाक्सिंग के रजत विजेता गोविंद साहनी ने ताजिकिस्तान के शेरमुखम्मद रूस्तामोव के खिलाफ दबदबा दिखाते हुये आक्रामकता के साथ प्रदर्शन किया जिससे रेफरी को मैच के तीसरे राउंड में बाउट रोक देनी पड़ी। युवा भारतीय खिलाड़ी को इसी के साथ टूर्नामेंट का पहला आरएससी मिल गया और उन्होंने अंतिम चार में जगह बना ली।
हालांकि अाशीष इंशा(52 किग्रा) सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। उन्हें रूस के इस्लामिदिन अलीसोल्तानोव के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि मुकाबला आखिरी राउंड तक बराबरी पर रहा था लेकिन अाशीष आखिरी एक मिनट में विपक्षी के पंचाें का जवाब नहीं दे सके और हार गये।
2018 इंडिया ओपन के स्वर्ण विजेता संजीत को रूस के डेनिएल लुताई के खिलाफ बाउट के दौरान कट लग जाने से मैच के पहले ही राउंड से बाहर हो जाना पड़ा।
भारत के टूर्नामेंट में अब तक छह पदक पक्के हो चुके हैं जिसमें चार महिलाओं और दो पुरूषों के हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंच पदक पक्के किये हैं।