बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नम्रता सोंधिया ने बताया कि ग्राम लिखड़ी निवासी सरस्वती उइके ने 26 जून को थाना बोरदेही में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी लड़की आवंतिका उइके (22) 20 जून को घर से जुन्नारदेव कालेज जाने का बोलकर निकली थी जो घर नहीं पहुची। सूचना मिली है कि बोरी सारणी रोड़ पर फारेस्ट नाका के पास आवंतिका का फांसी लगा शव मिला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान संदेही भानू साहू निवासी लिखड़ी से पूछताछ करने बताया कि उसके मृतिका से करीब चार साल से आवंतिका उइके से प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों से आवंतिका शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। वह अन्य समाज की होने से उससे शादी नही करना चाहता था। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हो रहा था।
इसी से परेशान होकर उसने आवंतिका को मारने की योजना बनाते हुए 19 जून को सारणी रोड़ पर बोरी के पास जंगल मे आवंतिका को मिलने बुलाया। यहा उसने आवंतिका का गला दबाकर हत्या कर शंका से बचने के लिए पेड़ पर शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे कल विशेष न्यायालय बैतूल मे पेश किया जाएगा।