पाली। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर नाडोल कस्बे में विशाल रैली निकाली गई। पाली-उदयपुर हाईवे आशापुरा माताजी पाटस्थान मंदिर मुख्य प्रवेशद्वार रथसे डीजे की मधुर धुन के बीच हाथों में नीले रंग के झण्डे लिए जय भीम के नारे लगाते हुए लोग रैली के रूप में रवाना होकर पतालेश्वर महादेव बस स्टेण्ड, रतन चाैराया चौधरियों दरवाजा, होली चौक पहुंची।
नाडोल भाजपा मंडल किसान मोर्चा महामंत्री नरसिहं राव, बूथ अध्यक्ष गजाराम सिरवी, घीसाराम सिरवी, नोकरा, चमनाराम, चैनाराम, सम्पत राठौड, भंवरलाल, पुखराज घांची, ओम प्रकाश राव सहित ग्रामीणों ने डा. अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पवर्षा की।
इसके बाद रैली गंवाई तालाब, कोटडी रोड, विवेकानन्द सर्किल रुपमुनि चौराया, मुख्य बस स्टेण्ड पर पहुंची तथा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा। पतालिया पहुंच कर रैली का समापन हुआ।
इसी तरह कोटडी रोड स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में डा. अम्बेडकर जयन्ती पर बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके छात्रावास अधीक्षक भानाराम बोरडी, मांगीलाल सरगरा, चुन्नीलाल भील, पप्पूराम देवासी, हिरालाल भटनागर वरिष्ठ सहायक किशनपुरा, नारायणलाल मकवाना, नरेश भटनागर, नरेश चौहान, गणेश हिरागर आदि ग्रामीणों की उपस्थित थे।