माउंटआबू। राजस्थान में सिरोही जिले के माउंटआबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में सूचना तकनीकी सेवा प्रभाग का तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार शाम को शुरु हुए सम्मेलन के उद्धाटन सत्र में ब्रह्माकुमारी संगठन के आस्ट्रेलिया सेवा केंद्रों की प्रभारी एवं ज्ञान सरोवर अकादमी निदेशिका डॉ. निर्मला ने कहा कि संकल्प शक्ति को किसी भी हालत में व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सूचना संप्रेषण संसाधनों की बदौलत संसार एक गांव की तरह बन गया है। एक सेकेण्ड में ही कोई भी सूचना संसार के दूसरे छोर पर पहुंच जाती है। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है, मानव की संकल्प शक्ति। जो प्रकृति को भी प्रभावित करती है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की बीके शिवानी बहन ने कहा कि जरूरत से अधिक अनावश्यक रूप से आधुनिक साधनों का उपयोग सेहत के लिए घातक बनता जा रहा है। जिससे मनुष्य को कई प्रकार की तनावजन्य व्याधियों का शिकार होना पड़ रहा है। संसाधनों का उपयोग करते हुए अपने श्रेष्ठ संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए।