अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्करराज में स्थित ब्रह्मा मंदिर सात सितम्बर से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा।
यह निर्णय आज ब्रह्मा मंदिर का प्रबंधन संभालने वाली सरकारी समिति की आज हुई बैठक में लिया गया। पुष्कर के उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन के तहत पूरे सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मंदिर को खोलने पर सहमति बन गई है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टैंसिंग के तहत छह गज की दूरी का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद, माला, फूल आदि नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही पुजारियों को पंचामृत के लिए भी पाबंद किया गया है। जल का छिड़काव भी नहीं किया जा सकेगा, घंटियां बजाने पर भी पाबंदी रहेगी अथवा प्रबंध समिति घंटियों को अस्थायी रूप से हटा देगी।
उन्होंने बताया कि समिति की ओर से मंदिर की सीढ़ियों, रैलिंग आदि पर भी नियमित सेनेटाइज कराया जाएगा ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे सकें। राठौड़ ने बताया कि मंदिर खोलने से पहले पांच सितंबर को एकबार फिर समीक्षा बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।