जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज ब्राह्मण महापंचायत हुई जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इसमें साधु-संतों, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, रामचरण बोहरा एवं सीपी जोशी, उत्तरप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित अन्य कई नेता शामिल हुए।
इस अवसर पर वैष्णव ने भगवान परशुराम पर जारी डाक टिकट का विमोचन किया और अपने संबोधन में कहा कि आज ऐतिहासिक काम यह हुआ है कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी हुआ है, यह सब आपकी एकता का परिणाम है। हमारी यह एकता राष्ट्र के निर्माण में और अधर्म को दूर करने में लगेगी। आप धर्म की रक्षा करने वाले हो। यह ऊर्जा और एकता बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को पहले छह सौ करोड़ मिलते थे। अब राजस्थान को 9532 का अनुदान रेलवे से मिल रहा है। उन्होंने राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर घनश्याम तिवाड़ी ने वैष्णव द्वारा भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट का विमोचन करने और अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दी गई स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।
तिवाड़ी ने हिन्दू रिलिजस एक्ट बनाए जाने और हिंदुओं के देवस्थान हिन्दू समाज के नियंत्रण में हो, इसके लिए सरकार से मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस आरक्षण को पूर्ण तरीक़े से लागू करने की तर्ज़ पर राज्य सरकार से ईडब्ल्यूएस आरक्षण को पूर्ण तरीक़े से लागू करने अर्थात अन्य आरक्षित वर्गों को दी गई सुविधाओं की तरह ही ईडब्ल्यूएस वर्ग को प्रदान किए जाने की मांग भी की। महापंचायत में कांग्रेस-भाजपा से 30-30 टिकट बाह्मण समाज को दिए जाने की मांग की मांग भी उठी।