Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्रह्मोस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र की बढ़ी हुई क्षमताओं का सफल परीक्षण - Sabguru News
होम Breaking ब्रह्मोस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र की बढ़ी हुई क्षमताओं का सफल परीक्षण

ब्रह्मोस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र की बढ़ी हुई क्षमताओं का सफल परीक्षण

0
ब्रह्मोस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र की बढ़ी हुई क्षमताओं का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। स्वदेशी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र का गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह परीक्षण ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीमों के साथ मिलकर सुबह साढ़े दस बजे किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपास्त्र परीक्षण के दौरान ब्रह्मोस ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने अनुमानित प्रक्षेपपथ का अनुसरण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए ब्रह्मोस, डीआरडीओ की टीमों और रक्षा उद्योग जगत को बधाई दी है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार परीक्षण की सफलता ने ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख मील का पत्थर स्थापित किया है। अपनी उच्चतम सीमा तक पहुंचने के लिए अत्यधिक कुशल इस प्रक्षेपास्त्र ने सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी और परीक्षण के लिए निर्धारित सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया। यह मिसाइल उन्नत स्वदेशी तकनीकों से लैस है और बढ़ी हुई दक्षता तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए इसने एक संशोधित इष्टतम प्रक्षेपपथ पर बना रहा।

इस परीक्षण की निगरानी पूर्वी तट पर और डाउन रेंज जहाजों पर तैनात टेलीमेट्री, रडार तथा इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन के सभी सेंसरों द्वारा की गई थी।

ब्रह्मोस एक शक्तिशाली मिसाइल हथियार प्रणाली है, जिसे पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जा चुका है। डीआरडीओ तथा रूस की एनपीओएम के बीच संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस समुद्र में और जमीन के ऊपर निर्धारित लक्ष्यों पर इसकी प्रभावशीलता तथा घातक क्षमता को बढ़ाने के लिए शक्तिशाली एवं अनेक दक्षताओं से युक्त ब्रह्मोस को लगातार उन्नत बना रहा है।