Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Brajesh Pathak claims BJP will have at least 74 seats in up - यूपी में कम से कम 74 सीट होंगी भाजपा की: बृजेश पाठक - Sabguru News
होम Headlines यूपी में कम से कम 74 सीट होंगी भाजपा की: बृजेश पाठक

यूपी में कम से कम 74 सीट होंगी भाजपा की: बृजेश पाठक

0
यूपी में कम से कम 74 सीट होंगी भाजपा की: बृजेश पाठक
Brajesh Pathak claims BJP will have at least 74 seats in up
Brajesh Pathak claims BJP will have at least 74 seats in up
Brajesh Pathak claims BJP will have at least 74 seats in up

रायबरेली । उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया है कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार की विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की 80 में से कम से कम 74 सीटों पर विजय हासिल करेगी।

जिला पंचायत सभागार में पूर्व सैनिको का सम्मान करने के बाद पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हमेशा से धर्म और जाति की राजनीति की है। इन दलों ने कभी भी प्रदेश के विकास को तवज्जो नही दी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास का पहिया सरपट दौड़ रहा है।

किसान,गरीब,नौजवान और मजदूर समेत समाज के हर वर्ग के लिये कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से अमली जामा पहनाने वाली भाजपा लोकसभा चुनाव में कम से कम 74 सीटों पर कब्जा करेगी जिसकी बदौलत नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था से जुड़ा यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और इसी वजह से कानून बनाने में सरकार हिचकती है मगर उन्हे विश्वास है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर अदालत जल्द ही फैसला देगी।

उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतान्त्रिक है जहां जनभावनाओं की खासी कद्र की जाती है। देश के लगभग 100 करोड़ लोग चाहते है कि कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो। उन्हे पूरा भरोसा है कि अदालत जब फैसला करेगी तो जनभावनाओं का जरूर ख्याल रखेगी।