रियो द जनेरो। ब्राजील के एक अस्पताल में लगी भीषण आग में जलकर मरने वालों की संख्या बढकर 10 हो गई है।
स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि निजी अस्पताल बादीम में गुरुवार रात अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद अस्पताल के 90 प्रतिशत मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस बीच अस्पताल के विभिन्न हिस्सों से काफी धुआं निकलता रहा।
अग्निशमन विभाग ने आज बताया कि आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मी झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकलकर्मी घटनास्थल पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात नौ बजे पहुंच गए थे और उन्हें आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
अस्पताल प्रबंधन को आशंका है कि जनरेटर में शॉट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।