रियो । ब्राजील ने शुक्रवार को अपनी पहली स्वदेश निर्मित पनडुब्बी ‘रियाशुएलाे’को लांच किया। ‘रियाशुएलाे’ को शुक्रवार को राष्ट्रपति मिशेल टेमेर और निर्वाचित प्रधानमंत्री जैर बोलसोनारो की उपस्थिति में पानी में उतारा गया।
टेमेर ने कहा कि रक्षा रणनीति और देश की तकनीकी विकास की दृष्टि से पनडुब्बी का निर्माण आवश्यक है। ब्राजील के नौसेना कमांडर ईडुराडो बासेलर ने कहा, “अगले कुछ माह में इस पनडुब्बी का बंदरगाह और डेक परीक्षण किया जायेगा और जल्द ही यह देश की सुरक्षा उपकरणों की अहम हिस्सा होगी।
पनडुब्बी विकास की सरकार की योजना के तहत ‘रियाशुएलाे’ का देश में निर्माण हुआ। वर्ष 2022 तक चार परमाणु शक्ति सम्पन्न पनडुब्बियों का निर्माण होने का संभावना है।” बासेलर ने कहा कि तीन गैर-परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण का काम शुरू हो गया है।