रियो डी जनेरियो। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 200 साल पुराने राष्ट्रीय संग्रहालय में रविवार की रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना की घटना में किसी के हताहत होने की तात्कालिक रिपोर्ट नहीं है लेकिन इससे करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है और न ही संभावित रूप से किसी के हताहत होने अथवा नुकसान के वास्तविक आकलन को लेकर कहा जा सकता है।
स्थानीय टेलीविजन चैनलों में संग्रहालय में लगी आग की लपटों की तस्वीरें और अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के काम में जूझते दिखाया गया है।
राष्ट्रपति माइकल टेमर ने एक बयान में कहा कि ब्राजील के लिए यह दुखद दिन है। दो सौ वर्षों के काम, शोध और ज्ञान नष्ट हो गए।
संग्रहालय की स्थापना 1818 में की गई थी और यह देश के सबसे महत्वपूर्ण संग्रहालय में शामिल है। संग्रहालय में देश की कई बेशकीमती वस्तुओं को सहेज कर रखा गया है।