वेलिंगटन नए साल के जश्न में दुनिया डूबी हुई है। अधिकतर लोगों के लिए बिना शराब जश्न नहीं होता लेकिन अगर शराबबंदी इसमें खलल बन रही हो तो फिर क्या किया जाए? न्यू जीलैंड में दोस्तों के एक समूह ने शराबबंदी का ऐसा तोड़ निकाला जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इन दोस्तों ने न्यू ईयर के मौके पर शराब पीने के लिए एक अलग टापू ही बना डाला। कोरमंडल प्रायद्वीप में न्यू ईयर ईव के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर रोक थी। बीते रविवार को जब ताइरुआ नदी के मुहाने पर पानी का बहाव कम था तब कुछ दोस्तों ने यहां रेत से एक टापू बनाया। यह टापू उतना ही बड़ा था, जितना कि कोई पिकनिक टेबल। टापू बनाने के बाद सभी दोस्तों ने यहां एक लकड़ी की टेबल रखी और पूरी रात दारू पीते रहे। बैन का उल्लंघन करनेवालों पर करीब 15 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था लेकिन स्थानीय पुलिस कमांडर इंस्पेक्टर जॉन कैली ने टापू बनाने वाले इस आइडिया की तारीफ की।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE