Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पंत की कमजोरी को लारा ने किया उजागर, कहा- जल्दी सुधारना होगा - Sabguru News
होम UP Agra पंत की कमजोरी को लारा ने किया उजागर, कहा- जल्दी सुधारना होगा

पंत की कमजोरी को लारा ने किया उजागर, कहा- जल्दी सुधारना होगा

0
पंत की कमजोरी को लारा ने किया उजागर, कहा- जल्दी सुधारना होगा
brian-lara-rishabh-pant-weakness-asked-to-improve-during-ind-vs-sa-3rd-t20
brian-lara-rishabh-pant-weakness-asked-to-improve-during-ind-vs-sa-3rd-t20
brian-lara-rishabh-pant-weakness-asked-to-improve-during-ind-vs-sa-3rd-t20

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। अंतिम और तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डी कॉक (नाबाद 79) के आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 9 विकेट से मात दी। अफ़्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 9 विकेट पर 134 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया। जिसके जवाब में अफ्रीका ने 16.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर गए। इस मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह लगातार छह टी-20 मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छूने में नाकाम रहे। तीसरे मैच में उन्होंने 20 गेंदों में मात्र 19 रनों की पारी खेली। पंत के नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा ने पंत की कमजोरी को उजागर किया है।

हॉटस्टार के डगआउट में कमेंटरी करते हुए लारा ने कहा कि चौथे नंबर के खिलाड़ी को कोशिश करनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा छोर बदलकर सिंगल रन बनाने की लेकिन पंत ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। वह ज्यादा देर अपने आप पर कंट्रोल नहीं रख पाते और बड़े शॉर्ट खेलने की कोशिश करने लगते है। वह ज्यादातर शॉट लेग साइड में खेलते हैं और ऑफ साइड की गेंदों को भी लेग में ही खेलने की कोशिश करते हैं। इससे यह पता चलता है कि उनका ऑफ साइड काफी कमजोर है।

इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि ऋषभ पंत का बैटिंग ऑर्डर नीचे करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और केएल राहुल के विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में पंत को पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए।