जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाईमाधोपुर जिले में एक हैड कांस्टेबल एवं नागौर जिले में तहसील कार्यालय के सूचना सहायक सहित रिश्वत के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो टीम ने सवाईमाधोपुर जिले के पिलौदा थाना के हैड कांस्टेबल जगदीश सिंह एवं उसके दलाल राजू लाल शर्मा को एक मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सोनी ने बताया कि ब्यूरो की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी हैड कांस्टेबल जगदीश सिंह दलाल राजू लाल के माध्यम से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यापन के बाद ब्यूरो की सवाईमाधोपुर टीम ने हैडकांस्टेबल को दलाल के माध्यम से परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
सोनी ने बताया कि इसी तरह एसीबी सीकर ने नागौर जिले के परबतसर में तहसीलदार कार्यालय सूचना सहायक देवेन्द्र सिंह को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।उन्होंने बताया कि सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा क्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री करने की एवज में सूचना सहायक आठ हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
सोनी ने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यापन करने के बाद देवेन्द्र सिंह को परिवादी से आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के आवास एवं ठिकानों पर तलाश की जा रही है।