कोटा। राजस्थान में कोटा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत ने रिश्वत लेने के आरोपी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सहायक निदेशक पंकज गोयल को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोटा सेंट्रल जेल भेजने के आदेश दिए।
पंकज गोयल को कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का दल बुधवार को उसे कोटा लेकर आए थे जहां अदालत ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया था। दो दिन की अवधि पूरी होने के बाद आज पंकज गोयल को कड़ी सुरक्षा के बीच कोटा न्यायालय परिसर में स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर पंकज गोयल को कोटा सेंट्रल जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि अजमेर में आधार पहचान पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी देने की एवज में एक कारोबारी से पंकज गाेयल ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद कोटा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद उसे नई दिल्ली में उसके ही दफ्तर में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पिछले दो दिनों में उससे विस्तार से पूछताछ की गई जिसमें कई खुलासे हुए हैं।