अजमेर। राजस्थान की अजमेर की भ्रष्टाचार निवारण अदालत ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार ब्यावर नगर परिषद की सभापति बबीता चौहान और उसके पति सहित तीन जनों को आज 15 दिन के न्यायिक हिरासत में सौपने के आदेश दिए। न्यायाधीश आलोक सुरोलिया के आदेश के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अघीक्षक महिपाल सिंह ने सभापति बबीता चौहान, उसके पति नरेन चौहान और उसके सहयोगी शिव प्रसाद को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया।
अदालत में पेश करते समय वहां भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बताया कि दबिश के बाद की गई छानबीन में ब्यूरो ने सभापति के आवास से कई फाइलें और दस्तावेज बरामद किए हैं जिसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ने बुधवार को सभापति के आवास पर दबिश देकर सवा दो लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
ब्यावर सभापति बबीता के बाद अजमेर के एक भाजपा पार्षद पर घूस की कालिख
VIDEO : वसुंधरा जी ब्यावर मती आइज्यो! बबीता रायतो ढोल दियो है…