कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने के लिए 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कोटा नगर विकास न्यास के सलाहकार और उसके दलाल को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
कोटा की बलिता बापू कच्ची बस्ती के निवासी विमल कुमार और उसके पुत्र पंकज को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नब्बे हजार के भुगतान के एवज में सलाहकार ने चालीस हजार की रिश्वत मांगी थी।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार शिकायत मिलने के बाद एसीबी के निर्देश पर फरियादी विमल कुमार ने कल न्यास सलाहकार के दलाल होमगार्ड शिवराज गोस्वामी को रिश्वत कि राशि सौंप दी जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था।
न्यास कार्यालय से भागे यूआईटी सलाहकार सत्य नारायण मीणा को केशवपुरा सेक्टर 7 के एक मकान से गिरफ्तार किया जहां वह पलंग के नीचे छिपा हुआ था। ब्यूरो की टीम ने दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें छब्बीस जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।