लंदन । ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को ब्रिटेन की संसद में उनके खिलाफ पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव को मात देने के बाद कहा कि वह जल्द ही फिर से विपक्ष के नेताओं के साथ नये ब्रेक्जिट समझौते को लेकर चर्चा शुरू करेंगी।
हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष जॉन बेर्काव ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार के ब्रेक्जिट समझौते के पक्ष में 325 और विरोध में 306 वोट पड़े। मतदान की घोषणा होने के बाद सुश्री थेरेसा ने कहा कि वह शाम को ही विपक्ष के नेताओं से साथ नये ब्रेक्जिट समझौते पर फिर से बातचीत शुरू कर देंगी।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए वर्ष 2016 के जनमत संग्रह में ब्रिटेन वासियों के इसके पक्ष में किये गये मतदान के आधार पर कार्य करना जारी रखेंगी। थेरेसा ने विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया कि वे सकारात्मक रुख के साथ समझौते की बातचीत में शामिल हों। उन्होंने कहा,“हमें ऐसे समाधान तलाशने हैं जिन पर बातचीत की जा सके और जिन पर सदन का भी समर्थन हासिल हो सके।”
विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि थेरेसा को कोई समझौता नहीं होने की संभावना को दरकिनार करना होगा इसके बाद ही पार्टी नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा संभव है।