Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति
होम Delhi ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति

ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति

0
ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति
ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति
ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति
ब्रिटिश वकील लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को नहीं मिली भारत में प्रवेश की अनुमति

नयी दिल्ली । ब्रिटिश वकील एवं बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के सलाहकार लॉर्ड एलेेक्जेंडर कार्लाइल को बुधवार रात यहां हवाई अड्डे पर वैध वीजा नहीं होने के कारण देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लॉर्ड कार्लाइल 11 जुलाई की रात नयी दिल्ली आये थे और उन्होंने उपयुक्त वीजा नहीं लिया था और उनके द्वारा बताये गये भारत आने के कारणों की भी वीजा आवेदन के साथ असंगति दिखायी दी। इसी आधार पर उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी।

लाॅर्ड कार्लाइल का गुरुवार को राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम था। बंगलादेश मामलों से जुड़े स्वतंत्र पर्यवेक्षकों का मानना है कि उनका संबंध कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी से है।