लंदन। पर्यटन पैकेज मुहैया कराने वाली ब्रितानी कंपनी थॉमस कुक ने दिवालिया होने की घोषणा करते हुये उसकी सभी उड़ानें और छुट्टियों के पैकेज रद्द कर दिए हैं।
थॉमस कुक समूह की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर इसकी जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि थॉमस कुक यूके और उसकी संबद्ध इकाइयों की अनिवार्य दिवाला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब यह सरकारी ‘रिसिवर’ के नियंत्रण में है। हमारा ब्रितानी कारोबार तत्काल प्रभाव से बंद है और भविष्य की सारी उड़ानें तथा छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं।
इससे समूह के दुनिया भर में कार्यरत तकरीबन 22 हजार कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
विस्तृत जानकारी के लिए ‘होम पेज’ पर एक लिंक दिया गया है जिसमें बताया गया है कि उसके तथा समूह की सभी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सभी सेवायें रद्द कर दी गई हैं। इसमें थॉमस कुक एयरलाइन और उसकी खुदरा दुकानें भी शामिल हैं।
कंपनी ने बताया कि जो यात्री उसके पैकेज पर ब्रिटेन से बाहर हैं उनके वापस लौटने के लिए 23 सितंबर से 06 अक्टूबर तक विशेष उड़ानों का प्रबंध किया जा रहा है। दो सप्ताह की इस अवधि के बाद यात्रियों को वापस लौटने का इंतजाम स्वयं करना होगा।
जो यात्री अभी देश से बाहर नहीं गए हैं उनसे कहा गया है कि उनकी बुकिंग रद्द हो गई है और वे हवाई अड्डे पर न जाएं। कुछ जगहों से यात्रियों को वापस लाने के लिए दूसरी विमान सेवा कंपनियों के साथ मिलकर भी प्रबंध किए जा रहे हैं।
ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को थॉमस कुक समूह और उसकी संबद्ध कंपनियों को दिवालिया घोषित करते हुए उसकी संपत्तियाँ जब्त कर नीलाम करने का आदेश दिया।