नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत स्टेज छह मानकों पर आधारित अपना पहला नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस छह लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि इस स्कूटर में नया 125 सीसी का ईएसपी पावर्ड एचईटी बीएस छह पीजीएम एफआई इंजन लगाया गया है। इसमें नया साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, नया डिजिटल एनालॉग मीटर के साथ ही आईडलिंग स्टॉप सिस्टम और साईडस्टैंड इंडीकेटर भी दिए गए हैं।
कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण की दिशा में उनकी कंपनी अपने स्तर से सहयोग करने की कोशिश कर रही है और इसीक्रम में सरकार की ओर से बीएस छह अपनाने के लिए निर्धारित समय से पहले उनकी कंपनी दोपहिया वाहन लॉन्च कर रही है। यह स्कूटर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।