शिमोगा। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी शिकारपुरा सीट को पुत्र बी वाई विजयेंद्र के लिए छोड़ने का निर्णय लिया है। इसे भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
येदियुरप्पा ने बुधवार को शिमोगा में कहा कि वह आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में अपने शिकारपुरा निर्वाचन क्षेत्र को पुत्र विजयेंद्र के लिए छोड़ देंगे। उनके इस फैसले से न सिर्फ भाजपा को बल्कि उनके समर्थकों को भी बड़ा झटका लगा है। उनके समर्थकों का मानना है कि यदि येदियुरप्पा चुनाव में इस सीट से खड़े नहीं हुए तो पार्टी को झटका लग सकता है। उनके इस फैसले से अगले चुनाव में लिंगायत वोटों पर असर पड़ेगा। इसके बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में बड़ी बहस छिड़ गई है।
येदियुरप्पा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारपुरा के अंजनापुर जलाशय का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि विजयेंद्र पर चुनाव का दबाव है, इसलिए वे शिकारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि शिकारपुरा के लोग विजयेंद्र को भी बड़े अंतर से जिताने का प्रयास करेंगे।
ऐसी खबरें हैं कि येदियुरप्पा को भारतीय जनता पार्टी उच्च कमान की ओर से पहले जैसी तवज्जो नहीं मिल रही है। येदियुरप्पा को कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री पद से हटाकर सवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया था। येदियुरप्पा ने विजयेन्द्र को विधान परिषद सदस्य बनाकर मंत्री पद दिलाने के लिए बड़े प्रयास किए, लेकिन सब व्यर्थ गए।
येदियुरप्पा ने अब पुत्र विजयेंद्र के भविष्य के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारपुरा से उन्हें चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। येदियुरप्पा अब चुनाव लड़ेंगे या राजनीति छोड़ देंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।