ऑटो डेस्क जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda ने BS6 Activa 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। बता दें, ये कंपनी का पहला BS6 टू-वीलर है। कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स में पेश किया है। तो चलिए जानते है खास बातें-
कीमत
स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स की कीमत क्रमश: 67490 रुपये, 70990 रुपये और 74490 रुपये है। BS6 Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत BS4 वाले Activa के डिस्क वेरियंट से 2478 रुपये ज्यादा है। BS4 ऐक्टिवा के डिस्क वेरियंट की कीमत 65,012 रुपये है।
इंजन
नए ऐक्टिवा में BS6, 124 cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,500 rpm पर 8.1 bhp का पावर जनरेट की ताकत रखता है। BS4 मॉडल के मुकाबले इसका पावर आउटपुट कम है। BS4 ऐक्टिवा का इंजन 6,500 rpm पर 8.52 bhp का पावर जनरेट करता है। BS6 एमिशन नॉर्म्स यह नया ऐक्टिवा बिना किसी समस्या के BS4 फ्यूल पर भी चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इससे प्रदूषण भी कम होगा।
फीचर्स
Honda Activa 125 स्कूटर में नाइजलेस स्टार्टर सिस्टम, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। नए ऐक्टिवा 125 को 4 रंगों में उपलब्ध कराया है।