मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के दम पर बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को पहली बार 42000 अंक के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स की शुरूआत 52.01 अंक की बढ़त के साथ 41,924.74 अंकों पर हुई और कुछ ही देर में 42000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ यह 42059.45 अंक पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्री, आईटीसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुयी लिवाली से शेयर बाजार को समर्थन मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गत दिवस के 12,343.30 की तुलना में करीब चार अंक की बढ़त के साथ 12347.10 के अंक पर खुला और 12389.05 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा।
विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में जापान का निक्की 0.07 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.38 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06 फीसदी फिसल गया।
सेंसेक्स के समूहों में धातु का सूचकांक 1.39 प्रतिशत, तेल एवं गैस का 0.46 प्रतिशत और बुनियादी वस्तुओं का 0.42 प्रतिशत फिसल गया। अन्य समूहों में तेजी रही। रियलिटी का सूचकांक 0.97 फीसदी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का 0.70 फीसदी, स्वास्थ्य का 0.64, दूरसंचार का 0.63 और सीडीजीएंडएस का 0.62 प्रतिशत की तेजी में रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया के शेयर सर्वाधिक 3.23 प्रतिशत चढ़े। कोटक महिंद्रा बैंके के शेयर 1.38 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 1.36, भारती एयरटेल के 1.34, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.90, टीसीएस के 0.69, पावरग्रिड के 0.64, टाइटन इंडस्ट्रीज के 0.58, आईसीआईसीआई बैंक के 0.30, बजाज फाइनेंस के 0.23, एचडीएफसी बैंक के 0.19 और सनफार्मा के 0.03 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
गिरावट में रहने वाली कंपनियों में एनटीपीसी ने सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत का नुकसान उठाया। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.70 प्रतिशत, टाटा स्टील के 1.54, टेक महिंद्रा के 1.48, एक्सिस बैंक के 1.19, इंडसइंड बैंक के 0.99, अल्ट्राटेक सीमेंट के 0.78, आईटीसी के 0.68, बजाज ऑटो के 0.67, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.60, एशियन पेंट्स के 0.37, एलएंडटी के 0.35, भारतीय स्टेट बैंक के 0.29, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 0.25, मारुति सुजुकी के 0.24, एचडीएफसी के 0.22, ओएनजीसी के 0.20 और इंफोसिस के 0.11 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुये।