मुंबई। धातु, तेल एवं गैस और बैंंकिंग के साथ अन्य क्षेत्रों की कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।
विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 337.78 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 49,564.86 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.10 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,906.05 अंक पर बंद हुआ।
बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी आधा फीसदी से अधिक लुढ़क गए थे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरी डेढ़ घंटे में बिकवाली तेज हो गई। धातु, तेल एवं गैस और बैंकिंग समूहों की कंपनियों ने बाजार पर सबसे अधिक दबाव बनाया।
मझौली कंपनियों में बिकवाली कम रही जबकि छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 21,311.85 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 22,980.48 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों में गिरावट रही। सरकारी तेल एवं गैस अन्वेषण कंपनी ओएनजीसी का शेयर 2.70 प्रतिशत टूट गया। ‘ताउ ते’ तूफान में उसके कई पोत फंस गए थे जिनमें छह सौ से अधिक लोग सवार थे। इनमें कुछ लोगों की मौत भी हो गई।
सनफार्मा का शेयर 2.36 प्रतिशत और पावरग्रिड का 2.03 प्रतिशत टूट गया। एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में 1.51 प्रतिशत की गिरावट रही। भारती एयरटेल का शेयर 1.44 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक का 1.28 प्रतिशत लुढ़क गया। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.47 प्रतिशत की तेजी रही।
विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार लाल निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.32 फीसदी चढ़ा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 फीसदी फिसल गया।
सेंसेक्स 68.88 अंक की मजबूती के साथ 49,971.52 अंक पर खुला और खुलते ही 50,099.17 अंक पर पहुंच गया। कुछ ही देर में यह लाल निशान में भी उतर गया। इसके बाद सूचकांक में उतार-चढ़ाव बना रहा। दोपहर बाद बिकवाली बढ़ने से गत दिवस की तुलना में 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,564.86 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,248 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,640 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,449 में गिरावट रही जबकि शेष 159 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी भी 12.45 अंक चढ़कर 15,042.60 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 15,069.80 अंक और निचला स्तर 14,884.90 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.83 फीसदी नीचे 15,906.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियों में गिरावट और शेष 14 में तेजी रही।