अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2018-2019 की बारहवीं कक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के आज घोषित परिणामों में छात्राओं ने फिर से बाजी मारी है। परिणाम बोर्ड की अधिकारिेक वैबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in देखा जा सकता है।
अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि विज्ञान वर्ग का 92.8 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग का 91.46 प्रतिशत परिणाम रहा जो गत वर्ष की तुलना में छह प्रतिशत ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मैरिट सूची जारी नहीं की गई। उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग में दो लाख 60 हजार 582 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से दो लाख 57 हजार 719 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। इनमें छात्रों का 91.59 प्रतिशत और लड़कियों 95.86 प्रतिशत परिणाम रहा। दोनों का कुल परिणाम 92.88 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य वर्ग में कुल 42 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से 41 हजार 651 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 89.40 प्रतिशत छात्र सफल हुए जबकि 95.31 छात्रायें सफल रहीं। वाणिज्य वर्ग में कुल परिणाम 91.46 प्रतिशत रहा।
दोनों ही वर्गों में लगातार दूसरे वर्ष छात्राओं ने बाजी मारकर लड़कों को पीछे छोड़ दिया। चौधरी ने बताया कि परिणाम गतवर्ष की तुलना में आठ दिन पहले जारी किया गया है।