जालंधर। पंजाब में अमृतसर सेक्टर की अग्रिम सुरक्षा चौकी भरोपाल क्षेत्र में कल रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर हो गया।
बीएसएफ के उपमहानिदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने आज यहां बताया कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में आंतकवादियों की घुसपैठ को देखते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक महिपाल यादव के निर्देशों पर राज्य से लगी सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ की 138 बटालियन के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पाया। जवानों ने घुसपैठिये को रूकने के लिए कहा लेकिन उसने आगे बढ़ना जारी रखा जिस पर जवानों ने गोलियां चलाईं। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।