नई दिल्ली। रिलायंस जियो को पछाड़ने के लिए BSNL ने नया प्लान पेश किया है। BSNL के लिए इस प्लान की कीमत सिर्फ 149 रुपए है साथ ही प्रतिदिन 4 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। BSNL का फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल यह डाटा प्लान 14 जून से देशभर के सभी सर्किल में उपलब्ध हो जाएगा।
हालांकि इस प्लान में आपको 3जी स्पीड मिलेगी और इसमें कॉलिंग की कोई सुविधा नहीं है। वहीं इस प्लान का फायदा दिल्ली और मुुंबई के ग्राहकों को नहीं मिल सकेगा। बतादें कि जियो ने मंगलवार को ही अपने सभी प्लान अपडेट किए हैं। जियो अब अपने ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डाटा एक्स्ट्रा देगा, हालांकि यह फायदा 12 जून से 30 जून 2018 तक रिचार्ज कराए गए प्लान पर ही मिलेगा।
गौरतलब है कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान बाजार में उतारे हैं। दोनों मासिक प्लान हैं और इनमें 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इनमें से एक प्लान की कीमत 777 रुपए और दूसरे की कीमत 1,277 रुपए है। दोनों प्लान की वैधता 30 दिनों की है। कंपनी ने इन दोनों प्लान को अलग-अलग नाम दिए हैं।
777 रुपए वाले प्लान को कंपनी ने ULD 777 और 1,277 रुपए वाले प्लान को कंपनी ने ULD 1277 नाम दिया है। 777 रुपये वाले प्लान में कुल 500GB डाटा मिलेगा और स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी, वहीं 1,277 रुपए वाले पैक में 750GB डाटा मिलेगा और स्पीड 100Mbps तक होगी।