टेक डेस्क दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5 सितंबर को 1600 शहरों में गीगा फाइबर सर्विस की शुरुआत की। इस दौरान जियो ने गीगाफाइबर के रेंटल प्लान भी पेश किये। जिनकी कीमत 699 रुपये से 8,499 रुपये तक हैं। जियो 699 रुपये वाले शुरुआती प्लान में 100Mbps की स्पीड दे रहा है। ऐसे में दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ब्रॉडबैंड ग्राहको को लुभाने का काम शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इससे पहले बता दें, BSNL ने भारत फाइबर सर्विस को लॉन्च किया था। इसी सर्विस के अंतर्गत BSNL ने हाल ही में 1999 रुपये का प्लान लॉन्च किया है।
इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 33GB डेटा और 100Mbps स्पीड मिलती है। वैसे भारत फाइबर सर्विस प्लान की शुरुआत 777 रुपये से होती है, जिसमें 50Mbps की स्पीड और कुल डेटा 500GB मिलता है। डेटा लिमिट पूरा होने पर स्पीड घटकर 2Mbps पर पहुंच जाती है। वहीं 849 रुपये के प्लान में 600GB डेटा जिसकी स्पीड 50Mbps होती है।
इसके बाद एक हजार से ऊपर के प्लान शुरू हो जाते है। 1277 रुपये के रिचार्ज से 100Mbps स्पीड के साथ यूजर्स को कुल 750GB डेटा मिलता है। इसके अलावा 2499 रुपये से रिचार्ज करवाने पर प्रतिदिन 40GB डेटा मिलता है। वहीं, अगर 4499 और 5999 रुपये से रिचार्ज में प्रतिदिन 100Mbps की स्पीड के साथ 55GB और 80GB डेटा मिलता है। बता दें, अगर यह प्लान खत्म हो जाता है तो स्पीड घटकर 88Mbps हो जाएगी।