नयी दिल्ली । सरकार की स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड ने गुरुवार को कंपनी के ‘बंद’ होने की रिपोर्ट का खंडन किया और कहा कि यह कंपनी के पुनरुद्धार के विकल्प की तलाश कर रही है।
बीएसएनएल ने यहां एक बयान में कहा, ”वर्तमान में बीएसएनएल को बंद करने के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसके विपरीत भारत सरकार का दूरसंचार विभाग(डीओटी) बीएसएनएल के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक टेलीकॉम सेवा प्रदाता के रूप में उसकी पहुंच और विशाल बुनियादी ढांचे के महत्व और निहित शक्तियों को पहचानता है। कंपनी ने कहा कि भारत सरकार का दूरसंचार विभाग बीएसएनएल के पुनरुद्धार के प्रस्ताव को जल्द अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।