Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BSNL ने 6 पैसा कैश बैक प्रक्रिया काे बनाया सरल - Sabguru News
होम Business BSNL ने 6 पैसा कैश बैक प्रक्रिया काे बनाया सरल

BSNL ने 6 पैसा कैश बैक प्रक्रिया काे बनाया सरल

0
BSNL ने 6 पैसा कैश बैक प्रक्रिया काे बनाया सरल
BSNL simplifies 6 paise cashback offer, now lets users avail cashback by sending an SMS message
BSNL simplifies 6 paise cashback offer, now lets users avail cashback by sending an SMS message

नई दिल्ली। कॉल करने पर कैश बैक की घोषणा कर टेलीकॉम उद्योग में चर्चा में आई सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस कैश बैक को हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है।

कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि उसने अपने वायर लाइन ब्रॉडबैंड एवं भारत फाईबर ग्राहकों के लिए छह पैसा कैश बैक की पेशकश की थी साथ ही ग्राहकों की सहमति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पद्धति शुरू की है।

छह पैसे के केशबैक की पेशकश 31 दिसंबर तक उपलब्ध है। इसको प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 9478053334 नबंर पर एसीटी 6 पैसा का एक एसएमएस भेज सकते हैं। इस प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक ग्राहक इस पेशकश को लेने के लिए प्रोत्साहित हो सके।

कंपनी ने कहा कि जो दीर्घ अवधि के जैसे वार्षिक अथवा द्विवार्षिक प्लान लेंगे उनके लिए भी नई पेशकश/नए प्रस्ताव पेश की जा रही है। वार्षिक कैश बैक योजना को मिली प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक है और ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर ग्राहकों के लिए आगे और अधिक प्रोत्साहनों के साथ नई पेशकशें की जाएंगी।