बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के कचहरी-कलक्ट्री परिसर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के तारघर में आज अचानक आग लग गई।
आग लगने से वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस दौरान मशीनरी पर कोई खास असर नहीं होने से उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण कागजात भी आग की चपेट में आ गए।
एक समय जब लैंडलाइन और मोबाईल का यहां उपभोक्ता केंद्र हुआ करता था जहां लोग बिल जमा कराने, मोबाईल की नई सिम और टेलीफोन कनेक्शन सम्बन्धी कार्य यहां होते थे, ऐसे में यहां काफी संख्या में कम्प्यूटर, फर्नीचर समेत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद रखे हुए थे वे भी जल गए। परिसर में एक मंजिल लगभग पूरी तरह जल गई।
बीएसएनएल एम्पलॉईज यूनियन (बीएसएनएलईयू) के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने बताया कि आग टेलीफोन की राजस्व शाखा में लगी। इसमेें उपभोक्ता सेवा केंद्र बच गया। छुट्टी के दिन आज कोर्ट परिसर मेें आवाजाही कम होने के कारण फायर ब्रिगेड में जल्द ही आग पर काबू पा लिया।