नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के अतुल राय को शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई गई। उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार के आरोप में जेल में बंद राय को 31 जनवरी तक सांसद के रूप मे शपथ दिलाने की अनुमति दी थी।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से सांसद राय एक छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में जेल में बंद हैं। संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अध्यक्ष ओम बिरला ने राय को शपथ दिलाई।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में बसपा सांसद अतुल राय को सांसद के पद की शपथ लेने के लिए दो दिनों की कस्टडी पैराेल दी थी और इस फैसले को पीड़िता ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। अतुल राय को शपथ लेने के बाद अगले दिन उन्हें फिर से जेल पहुंचाया जाएगा। शपथ नहीं होने के कारण अतुल राय की सदस्यता जा सकती थी।
इसके बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण की प्रति सदन के पटल पर रखी। इसके तुरंत बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।