नयी दिल्ली बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 27 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सतीश बाल्मीकि को उतारा गया है।
पार्टी ने बुधवार को यहां बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने इन उम्मीदवारों के नामों का अनुमोदन कर दिया है।
पार्टी ने करनाल विधानसभा सीट से बाल्मीकि को टिकट दिया है जहां से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं।
बसपा ने बेरी विधानसभा सीट से रमेश दलाल को टिकट दिया है। आरक्षित सीट इसराना से सुनीता सभरवाल चुनाव मैदान में उतारा गया है। रानिया विधानसभा सीट से दया राम और डबवाली विधानसभा से सुभाष नंबरदार चुनाव लड़ेंंगे। बसपा ने दादरी विधानसभा सीट से बक्शी सैनी को टिकट दिया है। कालका से अश्विनी नागरा को उतारा है।
पार्टी ने राज्य में पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था लेेकिन पिछले दिनों बसपा ने यह गठबंधन तोड़ दिया। इसके बाद बसपा और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन की चर्चा चली थी। हालांकि बसपा ने इससे भी इंकार कर दिया। राज्य में विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को संपन्न होंगे।