बेंगलुरु । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। बसपा के राज्यसभा सदस्य सिद्धार्थ ने शनिवार को बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में सभी 28 संसदीय सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मैसूर में रैली को संबोधित करेगी।
राज्य के पार्टी और जिला पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधत करते हुए सिद्धार्थ ने कहा “बसपा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस से बराबर दूरी बनाये रखेगी।” उन्होंने कहा बसपा वोट प्रतिशत के आधार पर तीसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी के रुप में उभरी है। सांसद ने कहा “हमारा अपना वोट बैंक और समर्थन है।” पूर्व मंत्री एवं बसपा विधायक एन महेश ने इस मौके पर कहा कि मायावती कर्नाटक के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेंगी।