![मायावती का राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान मायावती का राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/10/mayawati.jpg)
![BSP to contest Rajasthan and Madhya Pradesh polls alone : to have no truck with congress says mayawati](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/10/mayawati.jpg)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमो सुश्री मायावती ने लोकसभा चुनावों से पूर्व विपक्षी गठबंधन को करारा झटका देते हुए इस साल के अन्त में राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में मायावती पर विपक्षी गठबंधन से भयभीत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूराें एवं इडी की जांच के दबाव में है।
इसके बाद मायावती ने क्षुब्ध होकर बुधवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के साथ राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में गठबंधन नहीं हो सकता और उनकी पार्टी दोनों राज्यों में सभी विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उन्होेंने दावा किया कि बसपा देश की राजनीति में बदलाव लाने की शक्ति रखती है, लेकिन कांग्रेस उसको गठबंधन में कम सीटे देकर कमजोर करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बसपा को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
बसपा ने चुनावों से पहले ही पिछले महिने छत्तीसगढ के जनजाति के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ) गठबंधन किया है।