अंबाला। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आज दोहराया कि उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव अपने बूते पर लड़ेगी और सभी सीटों पर लड़ेगी।
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन कर चुकी पार्टी ने पिछले माह ही जननायक जनता पार्टी से गठबंधन किया था पर पिछले सप्ताह सीटों के बंटवारे पर विवाद को लेकर गठबंधन तोड़ने की घोषणा की थी।
मिश्रा ने अंबाला में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती व प्रभारी मेघराज भी मौजूद थे। बाद में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन विफल रहने का कारण पार्टी ने दूसरे राजनीतिक दलों की जनता में पकड़ देख ली थी।
उन्होंने संशोधित मोटर वाहन अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए और इसे ‘वसूली‘ करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित कुछ राज्यों ने जनता को बेवकूफ बनाने के लिए जुर्माना कम किया है। उन्होंने कहा कि 10 हजार से 5 हजार जुर्माना किया जाना भी कम नहीं है, बेहतर होता वे इसे लागू ही न करते।