नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अब 3rd जनरेशन अर्टिगा को BSVI इंजन में लॉन्च कर दिया है। मारुति ने 7 महीने पहले ही नेक्स्ट जेन अर्टिगा पेट्रोल को लॉन्च किया था। दिल्ली-एनसीआर में अब इसकी शोरूम में कीमत 7.54 लाख से 10.05 लाख रुपए के बीच होगी। इस समय भारत में कंपनी की अल्टो, वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां BSVI इंजन में आती हैं।
BSVI इंजन में आने वाली मारुति सुजुकी की अर्टिगा छठी कार है। BSVI इंजन में आने की वजह से अब अर्टिगा में नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) उत्सर्जन में लगभग 25 फीसदी की भारी कमी आएगी। बता दें कि BSVI वाहन BSIV पेट्रोल पर भी चल सकते हैं। ऐसे में गाड़ी चलाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी। वैसे धीरे-धीरे देश में BSVI फ्यूल आ रहा है लेकिन इसमें अभी थोड़ा समय लग सकता है।
BSVI नेक्स्ट जेन अर्टिगा पेट्रोल की कीमत 7,54,689 लाख रुपये से शुरू से शुरू होती है। ये कीमत दिल्ली में एक्स-शो रूम है। इंजन की बात करें तो इसमें K15B 1.5 पेट्रोल इंजन लगा है जो 104PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अर्टिगा को कंपनी ने अपने लेटेस्ट Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया है जोकि वजन में हल्का होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है।