Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नसीराबाद : बूबानिया गांव के रामदेवजी महाराज के मंदिर में मूर्ति स्थापना - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नसीराबाद : बूबानिया गांव के रामदेवजी महाराज के मंदिर में मूर्ति स्थापना

नसीराबाद : बूबानिया गांव के रामदेवजी महाराज के मंदिर में मूर्ति स्थापना

0
नसीराबाद : बूबानिया गांव के रामदेवजी महाराज के मंदिर में मूर्ति स्थापना

नसीराबाद। समीपवर्ती बूबानिया गांव में श्री रामदेव जी महाराज की मूर्ति वं मंदिर पर कलश स्थापना का धार्मिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर कलश यात्रा तथा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंदिर की स्थापना मेघवंशी समाज ने अपने स्तर पर सामाजिक व आर्थिक सहयोग के जरिए की। मूर्ति स्थापना से पूर्व हवन में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने यज्ञ में आहूति देकर गांव में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने रामदेव जी मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

राजस्थान खो-खो संघ के उपाध्यक्ष समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, विधायक राम नारायण गुर्जर, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश, देहराठू सरपंच विजेंद्र सिंह, जड़वासा सरपंच भंवर सिंह गौड़, नांदला सरपंच मानसिंह, जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी देवी, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, रामप्रसाद, लाला राम, मोहन लाल, दिनेश, गणपत, शिवराज, मुकेश आदि भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर समाजसेवी भामाशाह पलाड़ा ने भगवान शंकर के जयकारे के साथ भगवान रामदेव जी का जीवन चित्रण किया। उन्होंने कहा कि भगवान रामदेव जी ने कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। सामाजिक समरसता व सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने ऊंच-नीच का भेद मिटाया। पलाड़ा ने विश्राम स्थली के लिए 400000 रुपए देने की घोषणा भी की।

ग्रामीणों ने एवं बनेवड़ा संघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह ने पलाडा को ज्ञापन देकर मांग उठाई कि रेलवे स्टेशन नसीराबाद से लेकर बूबानिया तक 15 साल पहले बनी सड़क का वर्तमान में कार्य अधूरा छोड दिया गया है। जिसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

इसी तरह बाघसुरी से भवानीखेडा की ओर डामर रोड पर ठेकेदार ने लापरवाही बररते हुए 200 मीटर तक सीसी रोड चढाकर कार्य पूरा होने का बोर्ड भी लगा दिया। जबकि काम अधूरा पडा है। सडक क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में बाधा होने के साथ ही ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं। समाजसेवी पलाड़ा ने भरोसा दिलाया कि अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।