जयपुर| राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय बजट को गरीबों, श्रमिकों, किसानों और आम वर्ग को निराश करने वाला बताया है।
गहलोत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में नया कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण भी अच्छा है, लेकिन बजट में इसके मुताबिक लक्ष्य पाने के लिये बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बिना स्पष्टता एवं कार्ययोजना के तैयार किये गये इस बजट में गरीबों, श्रमिकों एवं किसानों का जीवनस्तर उठाने के लिये कोई आशा दिखाई दी है।
उन्होंने कहा कि किसानों तथा गरीबों के गरिमापूर्ण जीवन तथा मध्यम वर्ग की आशा कैसे पूरी होगी, इसमें समाज के विभिन्न वर्गों की स्थिति सुधारने के बारे में कोई दृष्टिकोण नहीं रखा है।