नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस वर्ष दो अक्टूबर को देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए आज कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत देश में वर्ष 2014 के बाद पांच लाख 60 हजार से अधिक शैचालय का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि पांच लाख 60 हजार से अधिक गांव तथा 95 प्रतिशत से अधिक शहर भी खुले में शैच से मुक्त हो गए हैं।
निर्मला सीतारमण ने बदली परंपरा : ब्रीफकेस में नहीं कपड़े में लपेट कर लाई बजट