मुंबई। बजट से निराश निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज जबरदस्त गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स 394.67 अंक यानी 0.99 प्रतिशत लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 39,513.39 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.60 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,811.15 अंक पर बंद हुआ।
बजट में आम उपभोक्ताओं को कर में राहत नहीं देने से लोगों की प्रभावी क्रय शक्ति बढ़ने की उम्मीद नहीं है। इससे बाजार में निराशा है। बजट से पहले शेयर बाजार तेजी में था। सेंसेक्स 82.34 अंक चढ़कर 39,990.40 अंक पर खुला और 40 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 40,032.41 अंक पर पहुंच गया जो इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा।
बजट की घोषणाओं के साथ ही शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। एक समय सेंसेक्स 39,441.38 अंक तक उतर गया था। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 394.67 अंक नीचे 39,513.39 अंक पर बंद हुआ जो 28 जून के बाद का निचला स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर लाल और शेष छह के हरे निशान में रहे।
दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत लुढ़ककर 14,725.65 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत टूटकर 14,141.83 अंक पर रहा।
निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 11,964 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 11,981.75 अंक और निचला स्तर 11,797.90 अंक रहा। अंत में यह 135.60 अंक लुढ़ककर 11,811.15 अंक पर बंद हुआ जो इसका भी 28 जून के बाद का निचला बंद स्तर है। निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियों के शेयर टूटे जबकि शेष छह के चढ़े।
विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा। हालाँकि, हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत लुढ़क गए।
बीएसई के एफएमसीजी की 0.18 प्रतिशत, बैंकिंग की 0.14 प्रतिशत और दूरसंचार की 0.03 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य सभी समूहों में गिरावट रही। धातु समूह का सूचकांक सर्वाधिक 3.85 प्रतिशत की तेजी में रहा।
रियलिटी में 3.60 प्रतिशत, बिजली में 3.44, ऑटो में 2.83, आईटी में 2.64, बुनियादी वस्तुओं में 2.61, यूटिलिटीज में 2.42, टेक में 2.38, सीडीजीएंडएस और इंडस्ट्रियल्स दोनों में 2.01, ऊर्जा में 1.92, पूँजीगत वस्तुओं में 1.79, पीएसयू में 1.65, स्वास्थ्य में 1.31 और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में 1.13 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक ने सर्वाधिक 8.36 प्रतिशत का नुकसान उठाया। एनटीपीसी के शेयर 4.81 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा और वेदांता दोनों के 4.41 प्रतिशत, सनफार्मा के 4.34, टीसीएस के 3.61, हीरो मोटोकॉर्प के 3.54, ओएनजीसी के 3.50, टाटा स्टील के 3.47, टाटा मोटर्स के 3.06, टेक महिंद्रा के 2.79, मारुति सुजुकी के 2.71, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 2.29, बजाज ऑटो के 2.16, इंफोसिस के 2.13 और पावरग्रिड के 2.07 प्रतिशत लुढ़के।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.59 प्रतिशत, एलएंडटी में 0.94, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक दोनों 0.33, बजाज फाइनेंस में 0.32, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी दोनों में 0.10 और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही।
इंडसइंड बैंक शेयर सबसे ज्यादा 2.16 प्रतिशत चढ़े। कोटक महिंद्रा बैंक में 1.32 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक में 0.90, आईटीसी में 0.63, भारती एयरटेल में 0.62 और आईसीआईसीआई बैंक में 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।