रांची। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 86,370 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में 86,370 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए राजस्व व्यय 73,315.94 करोड़ रुपये रखा है जबकि पूंजीगत व्यय 13,054.06 करोड़ रुपये है। प्रदेश की विकास दर आठ प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया गया है।
क्षेत्रवार बजटीय आवंटन के अनुसार, सामान्य क्षेत्र को 25,047.43 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि सामाजिक क्षेत्र को 32,167.58 करोड़ रुपये और आर्थिक क्षेत्र को 29,154.99 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सरकार ने अपने स्वयं के करों से 21,669.50 रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है, जबकि गैर-कर संग्रह 11,820.34 करोड़ रुपये आंका गया है। केंद्रीय सहायता से 15,839 करोड़ रुपये का अनुमान है जबकि केंद्रीय करों में हिस्सेदारी 25,979.91 करोड़ और 11,000 करोड़ रुपये रिण रखा गया है। सरकार का लक्ष्य अग्रिम कर संग्रह से 61.25 करोड़ रुपये जुटाने का है।
जहां तक विकास दर का सवाल है तो इसके लिए सरकार का अनुमान है कि यह लगभग 7.2 प्रतिशत रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि 2014-15 में विकास दर 12.5 प्रतिशत थी और वित्त वर्ष 2015-16 और 2018-19 के बीच औसत विकास दर 5.7 प्रतिशत के आसपास रही। सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए स्थिर मूल्य पर 08 प्रतिशत की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वृद्धि दर हासिल करने का लक्ष्य रखा है।