Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
budget 2021, nirmala sitharaman, halwa ceremony, delhi news, hindi news, latest news
होम Breaking हलवा रस्म का आयोजन, पहली बार पेपरलेस होगा आम बजट

हलवा रस्म का आयोजन, पहली बार पेपरलेस होगा आम बजट

0
हलवा रस्म का आयोजन, पहली बार पेपरलेस होगा आम बजट

नई दिल्ली। बजट बनाने के अंतिम प्रक्रिया के रूप में रस्मी तौर पर मनाये जाने वाले ‘हलवा समारोह’ का आज अपराह्न यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में आयोजन हुआ।

बजट बनने के बाद जब बजट के दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू होता है, तो उससे पहले हलवा रस्म मनाई जाती है। दरअसल वित्त मंत्रालय बजट की छपाई से पहले उन कर्मचारियों की सूची तैयार करता है, जो बजट बनाने और इसकी छपाई के कार्य से जुड़े हैं।

बजट बनने के बाद जब छपाई का काम शुरू किया जाता है, तो पहले एक बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया जाता है, जिसे वित्त मंत्री तथा सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है। इसके बाद छपाई का काम पूरा होने तक ये सभी लोग बाहरी संपर्क में नहीं रहते।

इस बार हालांकि ऐसा पहली बार होगा जब बजट के दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी और बजट पेश करने की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस होगी। हलवा रस्म में सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव डॉ एबी पांडेय तथा वित्त मंत्रालय के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

केंद्रीय बजट 2021-22 को एक फरवरी को संसद में पेश किया जाना है। बजट के दस्तावेजों तक सांसदों तथा आम नागरिक की अबाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सुश्री सीतारमण में इस अवसर पर एक मोबाइल ऐप ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ भी लांच किया।

इस ऐप के जरिये लोग बजट के सभी दस्तावेजों को पढ़ सकेंगे। यह ऐप दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी को सपोर्ट करता है और यह एंड्राएड तथा आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इस ऐप को यूनियन बजट वेब पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

यह ऐप आर्थिक मामलों के विभाग के निर्देश पर नेशनल इंफाॅर्मेटिक्स सेंटर ने बनाया है। वित्त मंत्री के संसद में बजट भाषण देने के बाद बजट के सभी दस्तावेज इस ऐप पर उपलब्ध हो जाएंगे।