Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू - Sabguru News
होम India City News हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

0
हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में हलवा वितरण किए जाने के साथ ही अगले वित्त वर्ष के आम बजट की छपाई शुरू हो गई है।

हलावा रस्म में वित्त मंत्री के साथ ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बजट की छपाई हलवा बनाने की रस्म से शुरू करने की परंपरा काफी पहले समय से चली आ रही है। हलवे को शुभ माना जाता है और शुभ कार्य की शुरुआत मीठे से की जाती है।

आमतौर पर हलवा बनाने की रस्म में बजट बनाने वाले अधिकारी ही शामिल होते हैं। हलवा बनने के बाद मंत्रालय के कर्मचारी बजट की छपाई में लग जाते हैं। बजट पेश होने तक इसमें लगे कर्मचारियों को चौबीसों घंटे नॉर्थ ब्लॉक में ही रहना पड़ता है। बजट छपाई का काम वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में होता है। इसलिए बेसमेंट की सुरक्षा बड़ी सख्त होती है।