भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कोरोना संबंधी गाइडलाइन के बीच आज सुबह 11 बजे शुरू होगा।
पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। अध्यक्ष के रूप में भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं विंध्य अंचल के नेता गिरीश गौतम का निर्विरोध चुना जाना तय है। वे रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और विधायक के रूप में उनकी यह चौथी पारी है। उनकी ओर से कल यहां सचिवालय में नामांकनपत्र दाखिल किया गया है और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है।
अध्यक्ष के निर्वाचन और उनके कार्यभार संभालने के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा और इसके बाद अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा और इस दौरान 22 बैठकें प्रस्तावित हैं। वित्त वर्ष 2021 22 के लिए वार्षिक बजट दो मार्च को पेश किए जाने की संभावना है। सत्र के दौरान कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी वजह से मीडिया का प्रवेश भी सीमित किया गया है।