भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में एक करोड़ रुपए के लिए अपहृत एक बिल्डर का आज तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर ) राजेश आर्य ने शनिवार को बताया कि श्रीनाथ रेजीडेंसी निवासी बिल्डर शिवदत्त शर्मा परसों रात को घर से मित्र राजेश त्रिपाठी के घर जाने के लिए कहकर निकले, लेकिन वह लौटकर नहीं आए। बाद में फोन बंद आने लगा। शिवदत्त की पत्नी शर्मिला ने त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने शिवदत्त के मिलकर चले जाने की बात कही।
इसके बाद देर रात शर्मिला के मोबाइल पर संदेश आया। उसमें संदेश भेजने वाले ने कहा कि हम तुम्हारे पति में एक करोड़ रुपए मांगते हैं। लेकिन वह रुपए नहीं दे रहा है। इसी के चलते हमने शिवदत्त को उठा लिया है, जो अब हमारे पास है। संदेश में दो दिन का समय देते हुए अपहरणकर्ता ने लिखा कि अगर इस बारे में पुलिस में शिकायत की तो पति को कभी नहीं देख पाओगी।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन फिलहाल शर्मा एवं अपहरणकर्ताओं के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।